MP में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए:CM शिवराज ने कहा- अब ‘लाडली बहना’ योजना बनाएंगे; नर्मदा जयंती पर बड़ा ऐलान

मध्यप्रदेश में ‘लाडली लक्ष्मी’ योजना की तरह अब ‘लाडली बहना’ योजना आएगी, जिसमें प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए दिए जाएंगे। नर्मदा जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदापुरम और बुधनी में ये बड़ा ऐलान किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा – नर्मदा जयंती पर नर्मदा तट के पावन स्थल पर बताते हुए प्रसन्नता है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की तरह अब लाड़ली बहना योजना शुरू होगी, जिसमें निम्न, मध्यम आय वर्ग की सभी जाति, पंथ, वर्ग की मेरी बहनों को 1000 रुपए माह यानी हर साल 12,000 दिए जाएंगे।

हालांकि इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाली महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के महाकाल लोक की तरह नर्मदापुरम में नर्मदा कॉरिडोर बनाए जाने की भी घोषणा की है।

शिवराज सिंह चौहान शनिवार को नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्नी साधना सिंह के साथ मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की, साथ ही महाआरती भी की। सीएम शिवराज सिंह ने मंच से सभी लोगों को मुट्ठी बांधकर पांच संकल्प दिलाए। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त शहर, स्वच्छता में नंबर शहर बनाएंगे।

बता दें कि शनिवार पर को मध्यप्रदेश में जीवनदायिनी पुण्य सलिला मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाया गया। अमरकंटक से लेकर गुजरात तक मां नर्मदा के घाट पर नर्मदा जयंती के कार्यक्रम आयोजित किए गए। नर्मदापुरम में भी नर्मदा जयंती और शहर का गौरव दिवस दोनों एक साथ मनाया गया। 27 जनवरी से दो दिवसीय महोत्सव शुरू हुआ। शनिवार को मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नर्मदा के सभी घाटों और शहर को सजाया गया है। सेठानी घाट दुल्हन सा नजर आ रहा है।

CM ने पांच संकल्प दिलाए

  • साल में एक बार पेड़ लगाएंगे
  • नशा मुक्त शहर बनाएं
  • बेटी बचाएंगे, बेटी पढ़ाएंगे
  • व्यर्थ न बिजली जलाएंगे और न पेयजल बहने देंगे
  • शहर को स्वच्छता में नंबर वन

इंद्रधनुषी छटा से सराबोर हो रहे घाट

शनिवार को नर्मदा जयंती के मौके पर नर्मदा की महाआरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे।

नर्मदा जयंती के साथ ही नर्मदापुरम के गौरव दिवस पर सभी घाटों की विशेष रूप से सफाई के साथ ही रंगाई, पुताई की गई। आकर्षक साज सज्जा व रंगबिरंगी इंद्रधनुषी रोशनी से घाट और अधिक आकर्षक हो गए हैं। प्रमुख चाैराहों पर सौंदर्यीकरण के तहत शाम के समय विशेष विद्युत सजावट भी की गई है।

शाम को कार्यक्रम के दौरान हजारों लोग सेठानी घाट पर मौजूद रहे।

मंच पर ये रहे मौजूद

जलमंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नी साधना सिंह, प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद राव उदयप्रताप सिंह, विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा, विजयपाल सिंह, प्रेमशंकर वर्मा, ठाकुरदास नागवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, जिला प्रभारी सीमासिंह, जितेंद्र लीटोरिया ने मां नर्मदा का अभिषेक पूजन किया।

CM ने फ्लाईओवर समेत 79 करोड़ विकास कार्यों का शुभारंभ

शनिवार शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य समारोह में शामिल हुए। उन्होंने मां नर्मदा के पूजन के बाद करीब 79 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। सीएम ने अधोसंरचना के तहत 2 करोड़ के विकास कार्य, लीगेसी बेस्ट रेमिडिएशन 3.42 करोड़, 5.53 करोड़ से बने रेलवे ओवरब्रिज, 11.26 करोड़ से बने नए कमिश्नर भवन का लोकार्पण किया। इसके अलावा, दशहरा मैदान में 1.97 लाख से बनने वाले ऑडिटोरियम का भूमिपूजन भी किया।

Source:-bhaskar.com

शेयर करें

Leave a Comment