एजुकेशन डेस्क: आज से एक दिन बाद यानी कि 20 अगस्त, 2023 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) जुलाई 2023 सत्र का आयोजन होना है। इस परीक्षा के लिए सीबीएसई की ओर से लगभग सभी तैयारियां निपटा ली गई हैं। अब ऐसे में हम परीक्षार्थियों को कुछ अहम नियमों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनका उन्हें एग्जाम के दौरान ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आइए डालते हैं एक नजर।

सीटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रवेश पत्र के साथ एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड अपने साथ जरूर लेकर जाएं। फोओआईडी के तौर पर वे कोई भी आईडी लेकर जा सकते हैं। इसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत कोई भी।

-अभ्यर्थी इस बात को भी सुनिश्चित करें कि वह परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे। इसका मतलब यह है कि एडमिट कार्ड पर दिए समय के अनुसार सुबह और दोपहर की पाली के लिए रिपोर्ट करें।

– कैंडिडेट्स इस बात का न भूलें कि एग्जाम में स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाने पर बिल्कुल मनाही है। इसलिए इनमे से किसी भी चीज को अपने साथ एग्जाम सेंटर पर लेकर न जाएं।

Source:-jagran