एविएशन अकादमी:अब खजुराहो में तैयार होंगे प्राइवेट और कमर्शियल पायलट, देश-विदेश में से पायलट ट्रेनिंग लेने आएंगे युवा

खजुराहो एयरपोर्ट पर जल्द दो फ्लाइंग ट्रेनिंग अकादमी शुरू होने जा रही हैं। जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की इकाई फ्लायोला एविएशन अकादमी इसी माह फरवरी से खजुराहो एयरपोर्ट पर कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) और प्राइवेट पायलट लाइसेंस (पीपीएल) ट्रेनिंग कोर्स शुरू करने जा रही है। मार्च में इंडियन फ्लाइंग अकादमी अपना ऑपरेशन शुरू करेगी।

  • नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने फ्लायोला एविएशन अकादमी को 27 दिसंबर 2022 से 26 दिसंबर 2027 तक खजुराहो एयरपोर्ट पर फ्लाइंग ट्रेनिंग शुरू करने की अनुमति दी है।
  • जेट सर्व एविएशन के ऑपरेशनल मैनेजर विवेक यादव के मुताबिक अकादमी में एडमिशन प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा अकादमी का उद्घाटन कर सकते हैं।
  • वहीं इंडियन फ्लाइंग अकादमी (आईएफए) के चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर कैप्टन अमोघ रस्तोगी ने बताया कि जनवरी 2023 में हमें डीजीसीए से फ्लाइंग ट्रेनिंग शुरू करने की मंजूरी मिल गई हैं।
  • संभवत: 15 मार्च तक अकादमी ऑपरेशनल हो जाएगी। पहले बैच में 30 ट्रेनी को एडमिशन दिया जा चुका है।

प्रदेश का पांचवां शहर

प्रदेश में अभी इंदौर, भोपाल, सागर और गुना में ही फ्लाइंग ट्रेनिंग दी जाती है। चारों जगह सेसना 172आर-1 और आर-2, सेसना 152-1 व 152-2, थोर्प टी-211-1 आदि की ट्रेनिंग दी जाती है।

देश-विदेश में से पायलट ट्रेनिंग लेने आएंगे युवा

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व देशभर में केंद्र सरकार ने 8 नई फ्लाइंग ट्रेनिंग अकादमी की शुरुआत को मंजूरी दी थी, जिसमें से दो के लिए खजुराहो का चयन किया गया था।

ये अकादमी पूरी तरह तैयार हैं। अकादमी बनने पर देश-विदेश से युवा यहां पायलट ट्रेनिंग लेने आएंगे। स्थानीय युवाओं को भी पायलट बनने का मौका मिल सकेगा।

Source:-bhaskar

शेयर करें

Leave a Comment