गदर 2 ने बना दी जोड़ी गदर 2 की सक्सेस आसमान छू रही है. फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड तोड़ रही है.
वहीं सनी देओल के बेटा-बहू' के बीच भी खूब प्यार पनप रहा है. दोनों अक्सर ही सोशल मीडिया पर रोमांटिक होते नजर आते हैं.
अरे भई हम सनी के असली बेटा-बहू करण- दिशा नहीं बल्कि ऑनस्क्रीन जोड़ी जीते-मुस्कान की बात कर रहे हैं.
गदर 2 में तारा सिंह बने सनी देओल के बेटे उत्कर्ष यानी जीते को सिमरत उर्फ मुस्कान से प्यार हो जाता है. दोनों के बीच की ये दमदार केमिस्ट्री इंस्टा पर भी देखने को मिल रही है.
हाल ही में सिमरत ने एक फोटो पोस्ट कर कहा- 'चल तेरे इश्क में पड़ जाते हैं' गाने की मेरी ये फेवरेट लाइन है- रब की मर्जी से तुझे दिल दे दिया मैंने... आपकी कौन सी है?
इसका जवाब देने में उत्कर्ष भी देर नहीं करते हैं और रिप्लाई करते है- हम उनमें से नहीं, जो राहों में कहीं बिछड़ जाते है....
फैंस को गदर 2 जोड़ी का इस तरह से पब्लिकली अफेक्शन शो करना बेहद पसंद आ रहा है. वैसे भी मुस्कान जीते लोगों के फेवरेट बने हुए हैं.
यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं, काश आप दोनों सच में कपल होते, साथ में बेहद प्यारे लगते हो, आपके आगे पूरा बॉलीवुड फेल है.
उत्कर्ष ने गदर के पहले पार्ट में भी सनी देओल के बेटे जीते का रोल निभाया था. वहीं एक्ट्रेस सिमरत ने गदर 2 बॉलीवुड में डेब्यू किया है.