Ladali Bahna Yojna : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में आखिरकार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Ladali Bahna Yojna) को मंजूरी मिल ही गई। इस योजना को 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा और 10 दिन बाद यानि 15 मार्च से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की बहनों के सशक्तिकरण के लिए मैंने लाडली बहना योजना बनाई है। इसमें हमारी बहनों को प्रतिमाह 1 हजार रुपये यानी साल में 12 हजार रुपये मिलेंगे।
मेरी बहनें सशक्त होंगी, तो परिवार, समाज,प्रदेश और देश भी सशक्त होगा।
आज बहनों के सशक्तीकरण के लिए हमने एक ऐतिहासिक फैसला किया है। यदि बहनें सशक्त होंगी तो समाज,प्रदेश और देश भी सशक्त होगा। इसलिए हमने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को अनुमोदित किया है।
जिसमें पात्र विवाहित महिलाओं, विधवा व परित्यक्त बहनों के खाते में प्रतिमाह ₹1000 डाले जाएंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 25, 2023
सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में किसी भी वर्ग किसी भी जाति से कि बहन हो उसे योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए उम्र 23 साल से ज्यादा की होगी वो इसकी पात्र होगी। उनके खाते में 1000 प्रतिमाह डाला जाएगा।