अमिताभ की खुली पोल, फैमिली संग मूवी नाइट में क्या होता है? अभिषेक बोले- इंटरवल में...
अभिषेक ने खोला सीक्रेटबच्चन फैमिली के सीक्रेट्स को कौन नहीं जानना चाहेगा. केबीसी में अपनी फिल्म घूमर को प्रमोट करने गए अभिषेक ने मजेदार खुलासा किया है.
केबीसी 15 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अभिषेक ने बताया बच्चन फैमिली की मूवी नाइट में क्या होता है? पापा अमिताभ का उन्होंने सीक्रेट रिवील किया है.
केबीसी में अभिषेक ने बताया कि हमारे परिवार में सबसे फेवरेट है कि हम सभी साथ में मिल-बैठकर मूवी देखते हैं. पापा हर रात कहते हैं चलो पिक्चर देखते हैं.
वो कहते हैं- यार पिक्चर देखते हैं. एक्शन फिल्म लगाओ कोई अच्छी सी. लेकिन जब आप पापा को इंटरवल के टाइम देखोगे तो वो आउट हो जाते हैं.
अभिषेक का यहां मतलब है कि बिग बी इंटरवल के वक्त तक सो जाते हैं. बेटे की ये बात सुन अमिताभ हंसने लगते हैं.
केबीसी के सेट पर मौजूद ऑडियंस भी ठहाके मारकर हंसती है. शो में अभिषेक के साथ सैयामी खेर और आर बाल्की भी गेस्ट बने हैं.
बच्चन परिवार के फैमिली मोमेंट्स को जानकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्हें इस एपिसोड के ऑनएयर होने का इंतजार है.
अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्रिटिक्स ने मूवी की तारीफ की है.
ज्यादातर रिव्यूज में जूनियर बच्चन के काम की तारीफ हुई है. फिल्म में अभिषेक पद्म सिंह सोढ़ी नाम के एक पूर्व क्रिकेटर का रोल निभा रहे हैं.
संदीप माहेश्वरी ने बताया, अपना लाइफ पार्टनर कैसे चुनें?