Betul news : खाने को लेकर विवाद पर पत्नी की करदी हत्या, देखे न्यूज़

Betul news : खाने को लेकर विवाद पर पत्नी की करदी हत्या, देखे न्यूज़ बैतूलबाजार थाना क्षेत्र के कोलगांव में एक दुखद घटना घटी, जहाँ खाना खाने के दौरान हुए विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की लकड़ी से पिटाई करके हत्या कर दी। मंगलवार सुबह कोलगांव निवासी लक्ष्मी उइके का शव उसकी झोपड़ी में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलते ही बैतूलबाजार की टीआई अंजना धुर्वे के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची और जाँच शुरू की।

क्या मिला जांच में 

जाँच में पता चला कि लक्ष्मी के पति जुगनू उइके ने उसकी हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई अंजना धुर्वे ने बताया कि मामले की गहन जाँच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़िए- 40kmpl माइलेज के साथ भौकाल मचायेंगी Maruti की नई मॉडर्न कार, Punch की होगी छुट्टी 

यह घटना घरेलू हिंसा की एक भयावह मिसाल है, जिसमें एक महिला की जान चली गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment